17 September 2011

मेघना

आये हो पहाड़ो से
सूखे हुए शहर को
ठंडक पहुँचाने ।
जज्बातों की लू चल रही है
सड़को और विरानो में ।
लुका छिपी का खेल ना खेलना
बादलो के झरोखे से ।
प्यासा पथिक भटक रहा है
पोंछते माथे के पसीने को ।
आस भरे नयनो से देखता जब वो
गरज -गरज जाते हो जोर से ।
पर बूंद भी ना गिरता जब स्नेह का
लौट कर आ के अपने दरबे पे
वो सोचता है ......................!
अब की बार जब भी आना
स्नेह कण की पावस लाकर
जरूर बरसाना मेघना ।

1 comment:

  1. Nice post and absolutely outstanding. You can do something much better.for information regarding corporate yoga service please visit to the link.
    Corporate Yoga Trainer in Delhi

    ReplyDelete